चुनावी आचार संहिता के दौरान तबादलों व नियुक्ति पर मांगा स्पष्टीकरण

News Hindi Samachar

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जारी किया नोटिस

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने स्थानीय निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के दौरान तबादले एवं नियुक्ति प्रक्रिया जारी रखने पर पुलिस एवं वन विभाग से स्पष्टीकरण तलब किया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पुलिस विभाग को 46 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले एवं वन विभाग को 159 वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों नियुक्ति आदेश जारी होने संबंधी समाचार पत्रों में छपी खबरों का स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस एवं वन विभाग दोनों से स्पष्टीकरण तलब किया है।

गौरतलब है कि हाल ही में इन दोनों विभागों ने नियुक्ति व तबादले आदेश जारी किए थे। विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर हैरानी जताई थी।

Leave a Reply

Next Post

क्या रोजाना एक गिलास दूध पीने से कम होता है आंतों का कैंसर, जानिए क्या कहते हैं शोधकर्ता

अच्छी सेहत के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को स्वस्थ और पौष्टिक चीजों को सेवन की सलाह देते हैं। ज्यादातर विशेषज्ञ कहते हैं कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के लोगों को रोजाना एक गिलास दूध जरूर पीना चाहिए। दूध को संपूर्ण आहार माना जाता है, ये कैल्शियम […]

You May Like