सीएम योगी उत्तराखंड महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

News Hindi Samachar

उत्तराखंड के सीएम धामी समापन दिवस 18 नवंबर को आएंगे लखनऊ

लखनऊ/देहरादून। सीएम योगी नौ नवंबर से शुरू होने वाले उत्तराखण्ड महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। जबकि समापन उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे। उत्तराखंड महापरिषद के एक शिष्टमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तराखण्ड महोत्सव 2024 का निमंत्रण पत्र सौंपा।

उत्तराखंड महापरिषद के मीडिया प्रभारी अशोक असवाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उत्तराखण्ड महापरिषद के महामंत्री भरत बिष्ट के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी भेंट की थी। उन्होंने उत्तराखंड महोत्सव के समापन दिवस 18 नवंबर में शिरकत करने की सहमति दी है।

Next Post

गृह मंत्रालय ने राज्यों को साइबर कमांडो की एक विशेष शाखा स्थापित करने के दिए निर्देश

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने बढ़ते साइबर खतरों के बीच सभी राज्यों को साइबर कमांडो की एक विशेष शाखा स्थापित करने को कहा है। बढ़ते साइबर खतरों और साइबर रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के बाद भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की ओर से यह निर्णय लिया गया। बीते एक हफ्ते […]

You May Like