कई मंडल के जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे सीएम योगी, समीक्षा बैठक करेंगे

News Hindi Samachar
लखनऊ:  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर समीक्षा बैठक की शुरुआत करेंगे। इस बैठक में यूपी के कई मंडल के जनप्रतिनिधियों से वो जिलावार समीक्षा करेंगे। सूत्रों के अनुसार इस बैठक की शुरुआत बरेली मंडल के जनप्रतिनिधियों से होगी। जिसके बाद क्रमानुसार अन्य मंडल के जनप्रतिनिधियों से सीएम योगी संवाद करेंगे। बतातें चलें कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंडल अनुसार त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर जिलों के डीएम और पुलिस अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की थी। जिसमें उन्होंने अपराध रोकने और सुरक्षा का माहौल बनाने के निर्देश दिए थे। आज की समीक्षा बैठक में सीएम योगी जनप्रतिनिधियों से उनके मंडल में आने वाली समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर जानकारी लेंगे। इसको लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए जाएंगे।
Next Post

बीएएमएस की फर्जी डिग्री बेचने के मामले में दो डॉक्टर व संचालक गिरफ्तार

देहरादून: बीएएमएस की फर्जी डिग्री बेचने के मामले में दो डॉक्टर समेत कॉलेज का संचालक को गिरफ्तार किया गया है। डिग्री आठ लाख रुपये में बेची जा रही थी। बुधवार को एसटीएफ ने दून में प्रेक्टिस कर रहे दो डॉक्टर समेत कॉलेज का संचालक दबोचा। आरोपी कर्नाटक की यूनिवर्सिटी की […]

You May Like