आने वाला दशक उत्तराखंड का: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा हमने इस संबंध में सभी विभागों को 3 वर्ष अर्थात 2025 तक तथा 10 वर्ष के संकल्पों के साथ योजनाएं बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में स्थान मिले, भारतीय जनता पार्टी महानगर के प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमने चार धाम यात्रा का सफल संचालन किया है जिसमें लगभग 27 लाख तीर्थ यात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए हैं साथ ही हम समान नागरिक कानून की दिशा में भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने संकल्प पत्र के अनुसार वर्ष में 3 गैस सिलेंडर देने हेतु हमने ₹55 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है साथ ही सफाई मित्रों का मानदेय बढ़ाकर ₹500 प्रतिदिन कर दिया गया है वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के संबंध में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इसे बढ़ाकर ₹1500 कर दिया है तथा परिवार में अब पति पत्नी दोनों को इसका लाभ मिलेगा पूर्व में केवल 1 सदस्य को ही इसका लाभ मिला करता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर हमने कड़ा प्रहार करने का निर्णय लिया है जिसके लिए राज्य का कोई भी नागरिक फोन नंबर 1064 पर भ्रष्टाचार की सूचना दे सकता है जिसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। धामी ने कहा कि हम अपने चुनावी संकल्प पत्र के अनुरूप निर्णय ले रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह महानगर भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम और तप का ही परिणाम है कि पिछले विधानसभा चुनाव सहित कई चुनावों से यहां शत-प्रतिशत परिणाम मिल रहे हैं, भाजपा कार्यकर्ता अपनी राष्ट्रभक्त विचारधारा एवं केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रतिबध रहते हैं। इससे पूर्व प्रदेश भाजपा के सह सोशल मीडिया प्रभारी परितोष ने दसवे सत्र में “सोशल मीडिया की समझ” तथा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने ग्यारवे सत्र में “व्यक्तित्व विकास”विषयों पर उद्बोधन कर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय समापन दिवस पर महापौर सुनील उनियाल गामा,विधायक विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर महानगर प्रशिक्षण प्रमुख रविंद्र कटारिया,भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महामंत्री रतन चौहान, सतेंद्र नेगी मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल आईटी प्रभारी अनुराग भाटिया सह सोशल मीडिया प्रभारी भुवनेश कुकरेती ,सौरभ कपूर, कार्यालय प्रभारी विनोद शर्मा,व्यवस्था प्रमुख सिद्धार्थ अग्रवाल, सह प्रमुख आनंद सागर, राजेंद्र ढिल्लो,पार्षद आलोक कुमार, पूर्व पार्षद गोविंद मोहन, सरदार सोनू सिंह, कमली भट्ट ,सुमन सिंह ,ममता बड़ौला सहित भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा महानगर पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य, मोर्चा अध्यक्ष एवं महामंत्री, विभाग प्रकल्प एवं प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सहसंयोजक एवं सभी मंडल अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे।
Next Post

हमारे लिए विकास का अर्थ गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और महिलाओं का सशक्तिकरण : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि हमारे लिए विकास का अर्थ गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और महिलाओं का सशक्तिकरण है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए विकास का अर्थ सिर्फ चमक-धमक नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग 1774 करोड़ रुपये की 43 विकास […]

You May Like