अमृत सरोवर निर्माण का कार्य तय समय में करें पूरा : मुख्य सचिव

News Hindi Samachar
देहरादून: मुख्य सचिव ने अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए जा रहे सभी सरोवरों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए। मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु ने अमृत सरोवर योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देतेे हुए कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए जा रहे सभी सरोवरों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित सभी कार्यों की लगातार समीक्षा करते हुए प्रगति पोर्टल और अमृत सरोवर पोर्टल पर अपलोड करने को कहा। मुख्य सचिव ने कहा कि इन सरोवरों को आजीविका से जोड़ने के प्रयास पर फोकस किया जाए, ताकि ये सरोवर लंबे समय तक स्थानीय लोगों की आर्थिकी का श्रोत बनें। उन्होंने फिशरीज से जुड़े सरोवरों के लिए स्थानीय स्तर पर मार्केटिंग और सीड सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरोवरों से निकलने वाली मिट्टी को आसपास के क्षेत्रों में बनने वाली सड़कों के निर्माण में प्रयोग किया जा सकता है। बैठक के दौरान सचिव वीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया गया कि केंद्र की ओर से निर्धारित लक्ष्य के तहत 15 अगस्त तक कुल सरोवरों का 20 प्रतिशत का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाना था। जिसके सापेक्ष उत्तराखण्ड में 15 अगस्त तक कुल 1606 सरोवरों के सापेक्ष 543 लगभग 39 प्रतिशत सरोवरों का निर्माण पूरा कर लिया गया था। 340 सरोवरों को फिशरीज़ से भी जोड़ा गया है। इस मौके पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम,वीवीआरसी पुरुषोत्तम सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Next Post

अमिताभ बच्चन हुए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन एक बार फिर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन ने मंगलवार देर रात एक ट्वीट कर कहा, ‘अभी-अभी मेरी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, वे सभी जो मेरे आस-पास रहे हैं, कृपया अपनी […]

You May Like