कांग्रेसजनों नें महानगर अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री व मास्क सैनेटाईजर वितरित किए

देहरादून।राशन वितरण कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने गरीब जरूरत मंद परिवारों को कोरोना काल में आर्थिक मार झेल रहे जरूरत मंदो कों पहुंचाई जा रही सहायता के तहत आज महानगर कांग्रेसजनों नें महानगर अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में विधानसभा कैंट क्षेत्रांतर्गत वार्ड 31 कौलागढ़ में जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री व मास्क सैनेटाईजर वितरित किए।

इस अवसर पर उन्होनें कहा ऐसे समय में हम सभी का दायित्व बन जाता है कि आगे बढ़कर यथा संभव जरूरतमंदों की सहायता करें। कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव गरीब जनता के साथ खडी रही है तथा इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना महामारी में लगातार जनता के बीच पहुंचकर जरूरतमंदों को निरंतर सहायता पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि डेढ वर्ष के पूरे कोरोना काल में भी कांग्रेसजनों ने आम जरूरतमंद गरीब एवं असहायजनों तक यथा संभव सहायता पहुंचाई है।
उन्होनें भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकारें कोरोना महामारी में हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। कोरोना काल में मंहगाई अपने चरम पर है परन्तु भाजपा सरकारों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं तथा इसके कारण आम जरूरत की चीजों के दाम भी दुगने-तिगुने हो चुके हैं। गरीब आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड रहा है। टीकाकरण का दंभ भरने वाली भाजपा के राज में दोहरे मापदण्ड अपनाये जा रहे हैं। निजी चिकित्सालयों में टीका उपलब्ध है परन्तु सरकार के हाथ खाली हैं।

इस दौरान अनिल बस्नेत, राजेन्द्र धवन, राजीव थापा, संजय थापा, पिया थापा, विजय शाही, दिवान बिष्ट, मलिका खत्री, शशि जोशी, उदय थापा, होरी लाल आदी मौजूद थे।

Next Post

वाध यंत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचान दिलाने को होगी प्रतियोगिता

देहरादून।उत्तराखंड में पारम्परिक वाध यंत्रों में छिपी प्रतिभा को पहचान दिलाने का बीड़ा देहरादून के जाने माने वरिष्ठ फिजिशियन डॉ केपी जोशी ने उठाया है। उनकी इस मुहिम को सरकार का सहयोग भी मिल गया है। राज्य के 14 जिलों से छिपी प्रतिभाओं को पहचान दिलाने के लिए प्रतियोगिता होगी। […]

You May Like