अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को उपवास करेगी कांग्रेस

News Hindi Samachar

हल्द्वानी: अग्निपथ योजना का विरोध में कांग्रेस सोमवार को प्रदेश की सभी 70 विधानसभा में उपवास करेगी। यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दी।

हल्द्वानी में रविवार कोे आर्य ने कहा अग्निपथ योजना को युवा अपने भविष्य को अंधकार में डालने की बात लगातार कह रहे हैं क्योंकि कई युवा पूर्व में सेना में भर्ती के लिये परीक्षा दी थी जिसमें सिर्फ उनके लिखित परीक्षा या किसी का मेडिकल होना बाकी था लेकिन उनकी भर्ती को रद्द कर दिया गया है जोकि इन युवाओं के साथ बड़ा छलावा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी कल प्रदेश के सभी 70 विधानसभा में उपवास करेगी ताकि सरकार इस काले कानून को वापस ले।

Next Post

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर एम्स में निकाली गई साइकिल रैली

नई दिल्ली: हर वर्ष 26 जून को “अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस” मनाया जाता है। नशीली वस्तुओं और पदार्थों के निवारण के लिए ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ ने सात दिसंबर 1987 को यह प्रस्ताव पारित किया था। तभी से हर साल लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के […]

You May Like