‘मोदी का परिवार’ पर कांग्रेस का कटाक्ष, जानें क्या बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश

News Hindi Samachar

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की ओर से पीएम मोदी का ‘परिवार ना होने’ वाले बयान पर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। लालू यादव पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘देश के 140 करोड़ लोग उनका परिवार है। मेरा देश मेरा परिवार है।’ इस मामले पर अब कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए पीएम पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा, ‘हमारी प्राथमिकता 140 करोड़ की जनता है। हम भी जनता की आवाज उठा रहे हैं। हम महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक विषमता और सामाजिक ध्रुवीकरण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। यदि 140 करोड़ भारतीय उनका परिवार हैं, तो उन्होंने उनका विश्वास क्यों तोड़ा है, उन्होंने उनके साथ अन्याय क्यों किया है।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 साल अन्याय काल रहे हैं। वह एक लोकतांत्रिक रूप से चुने गए पीएम हैं, पीएम पद पर बैठकर जिस तरह से उन्हें बोलना चाहिए, एक आम सहमति बनाना चाहिए इस प्रकार की कोशिश उन्होंने कोई नहीं की। ये सिर्फ मार्केटिंग और रीब्रांडिंग के लिए है और स्वयं को विश्वगुरु मनाने के लिए हैं। हम प्रधानमंत्री के पद को सम्मान देते हैं लेकिन अगर कोई व्यक्ति सम्मान की मांग करता है तो उसे सम्मानजनक व्यवहार करना होगा।’ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘कल रात यहां पर एक महापंचायत हुई। जहां पर काफी मात्रा में किसान आए और उन्होंने राहुल गांधी के सामने अपनी कठिनाई, परिशानी बताई और मांगें रखीं। इस दौरान विशेष तौर से MSP, कर्ज माफी के बारे में चर्चा हुई।’

Next Post

पुलिस लाइन पौड़ी में महिला पुलिस कर्मी व पुलिस परिजनों के लिये निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पौड़ी गढ़वाल। विश्वभर में 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा लेकिन उससे पहले ही पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे की पहल पर रोटरी क्लब देहरादून और हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रान्ट ने आपसी सहयोग से सभी महिला पुलिस कार्मिक और पुलिस परिवार की महिलाओं को महिला दिवस का तोहफा दिया […]

You May Like