शुरू हुआ इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम, जल्द पहुंचेंगी इलेक्ट्रिक बसें

News Hindi Samachar
हमीरपुर: हमीरपुर में एचआरटीसी वर्कशॉप के पास इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। हमीरपुर के डीडीएम विवेक लखन पाल ने बताया कि हमीरपुर डिपू में जल्द एचआरटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी। जिसके लिए सरकार द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी के तहत हमीरपुर डिपू में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. वहीं, एचआरटीसी के डीडीएम विवेक लखन पाल ने बताया कि इस चार्जिंग स्टेशन में एक समय में 2 बसें चार्ज होंगी और पूरा दिन भर 50 से 60 बच्चे चार्जिंग होकर यहां से निकलेंगी। डीडीएम विवेक लखनपाल ने बताया कि हमीरपुर जिला बेशक छोटा है, लेकिन यहां पर काफी ज्यादा जनसंख्या है जिसके तहत हमीरपुर जिला में लोग सरकारी बसों पर ज्यादा सफर करते हैं। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में 115 रूटों पर एचआरटीसी की बसें चलती है। उन्होंने बताया कि आगामी समय में सरकार द्वारा चार्जिंग स्टेशन बना दिए जाएंगे। तो इन सभी रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें भेजी जाएंगी।जिससे काफी ज्यादा पैसे की बचत होगी। वहीं, हमीरपुर के डीडीएम विवेक लखनपाल ने बताया कि हमीरपुर में भी 2 से 3 वोल्वो बसें बिना किसी रूट के सड़कों पर दौड़ रही है। उन पर आरटीओ के माध्यम से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. जोकि सराहनीय कार्य है. उन्होंने बताया कि सरकार ने नोटिफिकेशन निकाली है कि इन बसों पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए. जिसके तहत इन बसों पर अंकुश लगेगा और एचआरटीसी को फायदा होगा।
Next Post

अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जाँच की जरुरत नहीं: राष्ट्रीय महिला आयोग

देहरादून: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने  बीजापुर गेस्ट हाउस में उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों की आयोग अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने इस दौरान एसआईटी के काम करने के तरीके को सही बताया I इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड मामले में एसआईटी ठीक से काम […]

You May Like