आंदोलन पर आमादा है ठेकेदार कल्याण समिति

News Hindi Samachar

देहरादून: अब ठेकेदार कल्याण समिति पर भी आंदोलन पर आमादा है। कल्याण समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह पुंडीर का कहना है कि प्रदेश सरकार ने विभिन्न संस्थाओं में काम करने वाले कार्यरत ठेकेदारों के पैसे में से 05 गुना रॉयल्टी काटने का आदेश किया है, जिसके विरोध में ठेकेदारों ने लामबंद होकर आंदोलन का ऐलान किया है। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर देहरादून ठेकेदार कल्याण समिति ने शासनादेश निरस्त करने की मांग की है।

समिति के अध्यक्ष गोविंद पुंडीर का कहना है कि अगर तीन दिनों के भीतर सरकार ने निर्णय वापस नहीं लिया तो प्रदेश में सभी तरह के निर्माण कार्यों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार तथा विभागों की होगी।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीमद राजचंद्र मिशनए धर्मपुर की विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के वलसाड जिले में श्रीमद राजचंद्र मिशन, धर्मपुर की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने वलसाड के धर्मपुर में श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का उद्घाटन किया। इस परियोजना की लागत करीब 200 करोड़ रुपये […]

You May Like