कोरोना: 24 घंटे के दौरान देशभर में 18,930 नए मरीज

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 18,930 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 14,650 है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 35 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 29 लाख 21 हजार 977 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.53 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 19 हजार 457 पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.32 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 38 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 86 करोड़ 53 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

Next Post

ब्रिटेन में गहराया राजनीतिक संकट, दो दिन में छह मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

लंदन: ब्रिटेन में राजनीतिक संकट गहरा गया है। दो दिनों में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल से छह मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद से शुरू इस्तीफों का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को जॉनसन सरकार के […]

You May Like