कोरोना संक्रमित हरीश की हालत बिगड़ी,एम्स रैफर

Joshna Aswal

देहरादून:  कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत और बिगड़ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पत्नी और बेटी समेत बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

बताया गया कि हरीश रावत का बुखार कम नहीं हो रहा है। इस वजह से उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया है। हरीश रावत को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स ले जाया जा रहा है। इसकी पुष्टि उनके पूर्व सलाहाकार सुरेंद्र अग्रवाल ने की है।

हरीश रावत को गुरुवार की सुबह कुछ जांचों के लिए दून अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत में सुधार न देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया।

बता दें कि बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पत्नी और बेटी समेत कोरोना संक्रमित पाए गए थे। साथ ही उनके स्टाफ के दो लोग भी संक्रमित मिले।

खुद हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी दी थी और अपने संपर्क में आने वालों को कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी थी।

Next Post

कुमाऊं रेजीमेंट के जवान बलवंत सिंह सियाचिन में हुए शहीद

देहरादून:  सेना के जवान बलवंत सिंह सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हो गये हैं। नागदा निवासी बलवंत ग्लेशियर पर अपनी ड्यूटी दे रहे थे। अचानक बर्फ धंसने से वह शहीद हो गए. बलवंत सिंह के परिवार में माता-पिता, पत्नी और साढ़े तीन साल का बेटा है। नागदा के रामसहाय मार्ग निवासी […]

You May Like