तीर्थनगरी हरिद्वार में भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत

News Hindi Samachar

हरिद्वार। पूरे देश के साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार में भी कोरोना की पहली वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है। हरिद्वार जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश गुप्ता ने कोरोना की पहली वैक्सीन लगवाई। हरिद्वार जिले में फिलहाल 18050 कोवैक्सीन वैक्सीन आई है। कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए जिले में चार स्थानों को चिन्हित किया गया है, चारो स्थानों पर 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हरिद्वार के ऋषिकुल महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव उद्बोधन में हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर, हरिद्वार सीएमओ डॉ. एसके झा समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री का उद्बोधन समाप्त होते ही सभी पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियो को वैक्सीन लगाई गई।

ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय में पहले से पंजीकृत सभी 100 स्वस्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी गई है। वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मी भी उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने इसे भारत सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए आमजन से अपील की और कहा कि कोरोना वैक्सीन एकदम सेफ है, इसके बारे में फैली भ्रांतियों से बचे।

सीएमएस डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए यहां पर व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हरिद्वार में चिन्हित सभी 100 स्वस्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी गई है। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर और तीसरे चरण में आवश्यकता के अनुसार बुजुर्गो या अन्य लोगो को वैक्सीन दी जाएगी। इसके साथ ही फेस 3 में कुंभ मेले में तैनात कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगाने की योजना बनाई गई है।

Next Post

रूड़की में सीएमएस को पहला और सफाई कर्मी को लगा दूसरा टीका

रूड़की। रूड़की सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाने शुरू कर दिए गए। पहला टीका सीएमएस को और दूसरा टीका सफाई कर्मी को लगाया गया। पहली कड़ी में सभी हैल्थ वर्करों को टीके लगाए जाएंगे। आज पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के टीके लगने शुरू हो गए हैं। […]

You May Like