रक्षा मंत्री चार को आएंगे उत्तराखंड, चीन सीमा पर सैनिकों संग मनाएंगे दशहरा

News Hindi Samachar

देहरादून: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड चार अक्टूबर को आएंगे। वे इस बार चीन सीमा से सटे माणा और औली में सैनिकों के संग दशहरा मनाएंगे। साथ ही भगवान बद्रीनाथ का दर्शन करेंगे। रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर देहरादून और चमोली प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व केके मिश्रा ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चार अक्टूबर (मंगलवार) सायं साढ़े चार बजे दिल्ली पालम एयरपोर्ट से रवाना होकर सीधे देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से दशौल एयरपोर्ट देहरादून के लिए रवाना होंगे और रात्रि विश्राम देहरादून में करेंगे। रक्षा मंत्री पांच अक्टूबर (बुधवार) सुबह साढ़े सात बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर से चमोली के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे चीन सीमा से सटे देश के अंतिम गांव माणा जाएंगे। साथ ही औली में सेना के साथ आयोजित दशहरा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ ही सेना की अग्रिम चौकियों का निरीक्षण भी करेंगे।

मिश्रा ने आगे बताया कि रक्षा मंत्री भगवान नारायण के दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। बदरीनाथ धाम में दर्शन के बाद उसी दिन देहरादून के रवाना हो जाएंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर रवाना होंगे।

उल्लेखनीय है कि माणा गांव भारत का अंतिम गांव माणा चमोली जनपद में बदरीनाथ से तीन किमी दूर 18 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है। अपनी अनूठी परंपराओं के लिए इसकी एक अलग पहचान है। यहां रडंपा जनजाति के लोग रहते हैं। चमोली की मलारी घाटी में स्थित बाड़ाहोती में चीन ने वर्ष 2014 से 2018 तक कई बार घुसपैठ कोशिश को आइटीबीपी के जवानों ने नाकाम कर दिया। बाड़ाहोती में सेना और आइटीबीपी हमेश चौकन्ना रहती है।

Next Post

बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, रेस्क्यू जारी

देहरादून: पौड़ी जिले के कोटद्वार के लैंसडाउन के सिमड़ी गांव के रिखणीखाल बीरोखाल मार्ग पर बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। एसडीआरएफ की टीम की ओर से राहत एवं बचाव जारी है। बताया जा रहा है कि […]

You May Like