धामी सरकार ने उत्तराखंड पीसीएस के 189 पदों पर जारी की विज्ञप्ति

News Hindi Samachar

पीसीएस की तैयारी कर रहे युवाओं को सरकार का बड़ा तोहफा

10 एसडीएम,17 डीएसपी समेत 13 विभागों में पीसीएस की नई भर्ती

2021 की भर्ती में पास हुए 318 पदों पर इसी सप्ताह से इंटरव्यू

देहरादून। उत्तराखंड में पीसीएस की तैयारी कर रहे युवाओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक और पीसीएस भर्ती की सौगात दी है। सरकार के निर्देश पर यूकेपीएससी ने पीसीएस के 189 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। इन पदों के लिए गुरुवार से आवेदन शुरू होंगे। इधर, 2021 पीसीएस परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद 18 मार्च से इंटरव्यू की तिथि भी पहले घोषित की जा चुकी है। उत्तराखंड में रोजगार को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार लगातार धाकड़ फैसले ले रही है।सख्त नकलरोधी कानून के बाद समय पर परीक्षा कराने से लेकर परिणाम जारी हो रहे हैं। परीक्षा में सफल युवाओं को समूह ‘ग’ से लेकर अफसरों के पदों पर पिछले कई माह से नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। इसके अलावा रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।

इसी क्रम में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के 189 पदों पर विज्ञप्ति (विज्ञापन) जारी कर दिया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के अनुसार 13 विभागों में रिक्त चल रहे करीब 189 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आयोग के सचिव के अनुसार पदों की संख्या घट और बढ़ भी सकती है। बताया गया कि आयोग ने नई विज्ञप्ति में 10 एसडीएम, 17 डीएसपी, वित्त अधिकारी, राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त, शिक्षा, पंचायतीराज, आदि विभागों में रिक्त पदों के अनुसार विज्ञप्ति जारी की गई है। इधर, राज्य में 318 पीसीएस अफसर बनने वाले युवाओं का इंतजार भी लगभग खत्म हो गया है। इसके लिए 18 मार्च से इंटरव्यू शुरू हो जाएगा। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल जाएगी।

Next Post

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 520.44 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार देहरादून विजय कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विजय कॉलोनी, किशन नगर, धोरण खास तथा सरोगांव व धनोला में एमडीडीए द्वारा स्वीकृत रू. 520.44 लाख की लागत की विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने […]

You May Like