पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सी0एल0जी0 मैम्बर्स, स्थानीय पार्षदो, क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के साथ की गोष्ठी

News Hindi Samachar

देहरादून।पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना कोतवाली पटेलनगर और कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सी0एल0जी0 मैम्बर्स, स्थानीय पार्षदो, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ,विभिन्न धार्मिक समुदायों के प्रमुख व्यक्ति तथा क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी।

गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निकट भविष्य में आयोजित होने वाले धार्मिक उत्सवों व अन्य कार्यक्रमों के सम्बन्ध में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा की गयी तथा सामाजिक सौहार्द व आपसी भाई-चारा बनाये रखने की अपील की। उन्होंने साथ ही उपस्थित लोगों से अपेक्षा की कि धार्मिक उन्माद तथा लोगो की भावनाओ को भडकाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को अवगत करायें। युवाओं के बीच में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर आपसी चर्चा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया कि जनपद पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध बेहद सख्ती से कार्य कर रही है तथा थाना पुलिस, एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स व एसओजी की टीम द्वारा लगातार नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है फिर भी अगर कोई व्यक्ति नशा बेचने वालों की सूचना देना चाहे तो गोपनीय रूप से मेरे कार्यालय में अथवा पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्प लाइन नंबर पर दे सकता है। नशे के विरुद्ध जंग में पुलिस तथा आमजन को साथ खड़ा होना होगा, युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से रोकने के लिए हम सबको साथ होकर लड़ना होगा। हमें बचपन से ही बच्चों को नशे के दुष्प्रभावो के संबंध में अवगत कराते हुए उन्हें सशक्त बनाना होगा। किसी भी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम होती है और यदि हमे एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना हैं तो नशे के विरुद्ध जारी इस जंग में हमें युवाओं को आगे लाते हुए उनकी भागीदारी को बढ़ाना होगा।

इसके अतिरिक्त गोष्ठी में पार्किंग और त्यौहारी सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी आपस मे विचार विमर्श किया गया साथ ही पटाखों के लिए प्रशासन से समन्वय स्थापित कर अलग-अलग बाजारों के लिए अलग- अलग स्थान चिन्हित कर पटाखों की दुकानों को उक्त स्थानों पर ही लगाने हेतु अवगत कराया गया। आम जनता से यह भी आग्रह किया गया कि आगामी त्यौहार सीजन के दृष्टिगत ट्रैफिक व्यवस्था में यदि कोई स्वेच्छा से पुलिस की मदद करने के लिए सहयोग करना चाहते हैं तो उनके लिए अलग से आईकार्ड बनाया जाएगा।

उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, ए0एस0पी0 सदर, स्थानीय जनप्रतिनिधि/पार्षद, स्थानीय कारोबारी, धार्मिक संस्थाओं से जुड़े व्यक्ति व क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Next Post

नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्वोत्‍तर में हवाई संपर्क का विस्तार करते हुए 6 मार्गों पर विमान सेवा को वर्चुअली रवाना किया

केन्‍द्रीय नागर विमानन मंत्रीश्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, नागर विमानन राज्‍य मंत्री जनरल डॉ. वी. के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने आज नागर विमानन सचिव (एमओसीए) श्री राजीव बंसल के साथ पूर्वोत्‍तर भारत में हवाई सम्‍पर्क का विस्‍तार करते हुए आज 6 मार्गों पर विमानों को वर्चुअली रवाना किया। परिचालन शुरू करने वाले मार्ग हैं […]

You May Like