जिला बदर बदमाश गिरफ्तार, तमंचा बरामद

हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी से तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपराधिक घटना को अंजाम देने लालकुआं पहुंचा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पकड़े गए आरोपी का नाम सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ देवा है।
देवा लालकुआं के शास्त्री नगर का रहने वाला है। ये नैनीताल से जिला बदर है। लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जिला बदर आरोपी सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ़ देवा देर रात लालकुआं पहुंचा था। मुखबिर की सूचना पर घोड़ा नाला के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी नैनीताल जिले से बदर है। लेकिन आपराधिक घटना को अंजाम देने लालकुआं पहुंचा था। उससे पहले पुलिस ने उसको दबोच लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Next Post

आप को फिर गहरा झटका,अजय कोठियाल हुए भाजपा में शामिल

देहरादून। उत्घ्तराखंड राजनीतिक भूमि तलाश कर रही आम आदमी पार्टी को एक बार फिर गहरा झटका लगा है। बीते विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से मुख्य मंत्री पद का चेहरा बने सेनि कर्नल कोठियाल अब भाजपा मंे शामिल हो गए है। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखण्ड में पिछले दो […]

You May Like