जिलाधिकारी ने साप्ताहिक कोरोनो ब्रिफिंग के दौरान कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराया

News Hindi Samachar

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने साप्ताहिक कोरोनो ब्रिफिंग के दौरान सीसीआर सभागार में पत्रकारों को सम्बोधित किया। डीएम ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति जनपद में नियंत्रण में है। कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर का पालन कराया जा रहा है। स्नान पर्वो पर भी पाॅजिटिव मामलों की संख्या टेस्टिंग के दौरान काफी कम आयी है।
मार्च 11 के स्नान के लिए भी सम्बंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। सभी निर्माण विभागो से सुरक्षा के दृष्टिगत निर्माण कार्यो के सुरक्षा प्रमाण पत्र लिये जा रहे हैं। स्नान पर कोविड और क्राउड कंट्रोल दोनो के लिए विभिन्न तैयारियां की गयी है। फोर्स डिप्लोयमेंट में कोरोना सुरक्षा के दृष्टिगत जवानों को प्रशिक्षित किया गया है।

Next Post

कोरोनिल कोरोना के इलाज में कारगरः आचार्य बालकृष्ण

हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ दवाई भी जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि पतंजलि की कोरोनिल कोरोना से मुकाबला करने वाली साक्ष्य आधारित दवा है। कोरोनिल को विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमाणन योजना के तहत आयुष मंत्रालय से […]

You May Like