जिलाधिकारी ने की जनपद में कोरोनो वैक्सीनेशन पूर्वाभ्यास को लेकर मीडिया कर्मियों से वार्ता

News Hindi Samachar

हरिद्वार। जनपद में 12 जनवरी को होने वाले कोरोनो वैक्सीनेशन पूर्वाभ्यास को लेकर जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि जनपद में चिन्हित 39 स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राइ रन किया जायेगा। प्रत्येक केंद्र पर 25 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन वर्कर तथा तीसरे चरण में कोमोर्बिड केस प्राथमिकता से आमजन का टीकाकरण अभ्यास किया जायेगा। इस रन में पिछले अभ्यास से मिले सुधार उपायों को अपना कर अभ्यास को और अधिक वास्तविक ढंग से करने का प्रयास किया जायेगा।
16 जनवरी को प्रस्तावित वास्तविक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के लिए जनपद में चार केन्द्रों को वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है। वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर केंद्रों में बढ़ोतरी की जायेगी। वर्तमान में जिले में 25 कोल्ड स्टोरेज केंद्र हैं। टीकाकरण प्रक्रिया शुरू होने पर आवश्यक संसाधन सरकार की ओर से उपलब्ध रहेंगे। टीकाकरण केंद्र्रो पर तीन स्थल बने होंगे जिसमे पहला प्रतीक्षा स्थल, टीकाकरण स्थल, आब्जर्वेशन स्थल। टीकाकरण के लिए आये प्रत्येक लाभार्थी का पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य होगा।

Next Post

केन्द्र सरकार राज्यों को निःशुल्क उपलब्ध कराएगी वैक्सीन

-टीकाकरण अभियान को लेकर पीएम ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की चर्चा -प्रथम चरण में एक करोड़ हेल्थ वर्कर्स व 02 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी जायेगी वैक्सीन देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आयोजित हुई मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रतिभाग […]

You May Like