जिलाधिकारी ने ली खनन समिति की बैठक

News Hindi Samachar

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गंगा एवं सहायक नदियों में उप खनिज चुगान कार्य प्रारम्भ किये जाने के दृष्टिगत जिला खनन समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी को उत्तराखंड वन विकास निगम हरिद्वार के अधिकारियों ने आरक्षित वन क्षेत्र की नदी तलों से उप खनिज चुगान एवं निकासी आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने बैठक में सरकार की जीरो टालरेंस नीति का उल्लेख करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी नियमों का पालन तथा एहतियात बरतते हुये, पारदर्शिता के साथ उप खनिज का चुगान एवं निकासी की जानी चाहिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा, उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा, डीएफओ मयंक शेखर झा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म में प्रकृति पूजन की परंपरा : डॉ आरबीएस रावत

जोशीमठ: श्री चंडी प्रसाद भट्ट पर्यावरण एवं विकास संस्थान गोपेश्वर के तत्वावधान में सामाजिक कार्यकर्ता और सर्वोदयी नेता स्वर्गीय चिरंजी लाल भट्ट स्मृति व्याख्यान का आयोजन स्थानीय राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ में किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य वन संरक्षक उत्तराखंड आरबीएस रावत ने कहा कि भारतीय […]

You May Like