मंडलायुक्त ने दिए हिल साइड सेफ्टी कमेटी की तत्काल बैठक बुलाने के निर्देश

News Hindi Samachar

नैनीताल: मंडलायुक्त दीपक रावत ने मुख्यालय स्थित बलिया नाला के सुदृढी़करण कार्यों के लिए सिचाई विभाग के मुख्य अभियंता सीएस सिंह को तत्काल हिल साइड सेफ्टी कमेटी, कार्यदायीं संस्था एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने के निर्देश दिये।

उन्होंने योजना की डीपीआर की गहनता से समीक्षा करते हुए सिंह को हाईपावर कमेटी द्वारा बलियानाला के निरीक्षण की तिथि निर्धारित कर उन्हें भी इसकी सूचना समय पर उपलब्ध कराने को कहा, ताकि वह भी निरीक्षण कर सकें। उन्होंने कहा कि सलालकार भी इस पर अपने प्रस्ताव रखें ताकि उन पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की जा सके। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बलिया नाले के संबंध में फीडबैक लेने को कहा है। समीक्षा के दौरान कार्यदायीं संस्था द्वारा योजना की डीपीआर की जानकारी दी।

Next Post

नैनीताल जिले में बनेंगे छह नए हेलीपोर्ट

हल्द्वानी: हेलीपोर्ट निर्माण को लेकर कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटकों को अधिकाधिक सुविधा के लिए नैनीताल जिला में मुक्तेश्वर, भवाली, रामनगर, भीमताल, बेलुवाखान व नौकुचियाताल में […]

You May Like