डीएम मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैंजी गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मनाया हरेला पर्व

News Hindi Samachar

रुद्रप्रयाग । जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैंजी गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ हरेला पर्व मनाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों सहित समस्त जनपदवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अपील करते हुए कहा कि बंजर हो रही जमीन पर अधिकाधिक पौधे रोपे जाएं।
हरेला पर्व के अवसर पर बैंजी गांव पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर त्रिफला वन स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि हरेला पर्व को लेकर सभी को जागरुक होने की आवश्यकता है। कहा कि पलायन के चलते बंजर हो रही जमीनों में अधिकाधिक फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण किए जाने से स्थानीय स्तर पर आर्थिकी के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। साथ ही ग्रामीणों से विभागीय स्तर पर संचालित हो रही योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने ग्रामीणों से पर्यावरण के प्रति जागरुक होने की अपील की। इससे पूर्व बैंजी गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों का फूल मालाओं व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, प्रधान ग्राम सभा बेंजी विमला गोस्वामी, सरपंच जगदंबा बेंजवाल, कैलाश बेंजवाल, दीपक बेंजवाल, अनिल बेंजवाल, सर्वेश्वर बेंजवाल, अरुण बेंजवाल, रमेश बेंजवाल, शिव प्रसाद बेंजवाल, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बृजेश कुमार तिवारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी जीवन मोहन दगड़े, कृषि अधिकारी एस.एस.वर्मा, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चैधरी, परियोजना अर्थशास्त्री एम.एस. नेगी, शिक्षा अधिकारी चित्रानंद काला सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक गिरीश बेंजवाल द्वारा किया गया।

Next Post

यह संदेश हमें सभी तक पंहुचाना है, स्वच्छ वायु के लिए हमें वृक्ष लगाना है

देहरादून।‘यह संदेश हमें सभी तक पंहुचाना है, स्वच्छ वायु के लिए हमें वृक्ष लगाना है’’ कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य द्वारा उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध पर्यावरण पर्व हरेला के उपलक्ष्य पर नारी निकेतन और बाल सदन केदारपुरम के बच्चों के साथ झाझरा स्थित आंचलिक विज्ञान केन्द्र में वृक्षारोपण अभियान में प्रतिभाग […]

You May Like