4 जून को महाराणा प्रताप स्पार्टस कालेज रायपुर में होगी मतगणना
डीएम ने मतगणना की तैयारियों को दिया फाइनल टच
देहरादून। डीएम श्रीमती सोनिका ने महाराणा प्रताप स्पार्टस कालेज रायपुर का स्थलीय निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना की समुचित व्यवस्थाए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पादित की जाएं।
डीएम ने मतगणना स्थल पर मूलभूत सुविधा पेयजल, विद्युत की व्यवस्था के साथ ही शौचालय, साफ-सफाई आदि समुचित व्यवस्थाएं सुगम बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस दौरान सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण करते हुए मतगणना तैयारियों की व्यवस्था देखी। इस दौरान जिलाधिकारी ने मीडिया सेन्टर का निरीक्षण करते हुए नोडल मीडिया/सहायक निदेशक सूचना को मीडिया सेन्टर में व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, अधि.अभि. लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, अधि.अभि. विद्युत गौरव सकलानी, अधि.अभि. लोनिवि कपिल कुमार, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.