देहरादून में भारी बारिश से हुए नुकसान और जनहानि का डीएम ने लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश

News Hindi Samachar
देहरादून: राजधानी में रातभर हुई भारी इलाके के लोगों पर आफत बन गयी है। राजपुर के अंतर्गत काठ बंगला में आज तड़के मकान ढहने और मलबा घुसने से तीन लोगों की जान गई है। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिलाधिकारी ने पूरे इलाके का जायजा लिया है। रविवार की रात भारी बारिश के चलते हुई घटना और बारिश वाले क्षेत्रों का जिलाधिकारी सोनिका ने स्थलीय निरीक्षण किया। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की रेस्क्यू टीमों काठ बंगला से मकान के मलबे से संगीता(22) पत्नी दिनेश, लक्ष्मी(28) पत्नी मन्नू और दिनेश का 10 दिन के बच्चे का शव बरामद किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेजी लाने के दिशा निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने सोंग नदी, सौड़ा सरोली पुल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को पुल की सुरक्षा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद थे। इसके उपरान्त उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र मालदेवता का निरीक्षण किया। प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पालतू पशु होने की सूचना पर मौके पर जाकर एसडीआरएफ के माध्यम से गाय का रेस्क्यू कराया गया। संबंधित प्रभावित इलाकों की जानकारी लेकर राहत कार्य कर रहे हैं।
Next Post

भाजपा महामंत्रियों ने संभाला कार्यभार

देहरादून: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्रियों ने सोमवार को पूजन अर्चन कर अपना कार्यभार संभाल लिया । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने पुराने महामंत्रियों को हटाकर प्रदेश में तीन महामंत्रियों की नियुक्ति की थी ,जिनमें खिलेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र बिष्ट और आदित्य कोठारी के नाम शामिल हैं। महामंत्री आदित्य कोठारी […]

You May Like