डीएम ने ली टीकाकरण जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक

News Hindi Samachar

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बहादराबाद, भगवानपुर, हरिद्वार अर्बन, खानपुर, लक्सर, नारसन, रुड़की आदि क्षेत्रों में अब तक की टीकाकरण की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने नारसन तथा खानपुर में टीकाकरण-खसरा, डिप्थीरिया आदि की धीमी प्रगति के सबन्ध में नाराजगी प्रकट की तथा सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एक दिसम्बर 2022 से प्रारम्भ होने वाले विशेष टीकाकरण सप्ताह के अन्तर्गत टीकाकरण का जो लक्ष्य रखा गया है, उसे प्राप्त करें। लक्ष्य प्राप्त न करने वालों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी, जिसकी समीक्षा आगामी 15 दिसम्बर को की जायेगी। उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य प्राप्त करने वाले 10 प्रथम एएनएम को पांच-पांच हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।

विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की तरह ही टीकाकरण कार्यक्रम को भी युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वे प्रत्येक एसीएमओ को टीकाकरण के सफल संचालन के सम्बन्ध में दो-दो ब्लाकों की जिम्मेदारी दें और वे जिसकी प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अध्यापक बच्चों को टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करते हुये रैलियां आदि निकालें तथा बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, डॉ. कोमल, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा सहगल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

धामी सरकार ने सदन में अनुपूरक बजट किया पेश

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन धामी सरकार ने सदन में 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। शाम चार बजे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने नियम 310 […]

You May Like