लगातार हो रही बारिश के चलते बढ़ा नदियों का जलस्तर, गंगा तट पर जाने के लिए प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी 

News Hindi Samachar

गंगा चेतावनी रेखा को पार कर 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही

अलकनंदा और मंदाकिनी का भी लगातार बढ़ रहा जलस्तर 

ऋषिकेश। पर्वतीय क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के कारण सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। ऋषिकेश में रविवार सुबह 11:00 बजे गंगा चेतावनी रेखा को पार कर 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी। पुलिस प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस और जल पुलिस की टीम सभी लोगों को गंगा तट पर जाने से रोक रही है।

बताया कि प्रशासन की ओर से जारी अलर्ट में बताया गया कि अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और वर्तमान में, रुद्रप्रयाग संगम पर रात्रि 12.15 बजे 2800-3000 क्यूमेक्स का डिस्चार्ज दर्ज किया गया है। अनुमान है कि बाढ़ का यही स्तर 01.15 बजे तक श्रीनगर बांध को पार कर सकता है।

Next Post

बरसात के मौसम में होती है एलर्जी, तो ऐसे करें बचाव

भारत के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इस दौरान गर्मी से राहत तो मिल गई है. लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं है बारिश अपने साथ कई सारी बीमारियां भी लाती है. बारिश के कारण सीजनल एलर्जी  भी शुरू भी शुरू हो जाती है। बरसात के दिनों […]

You May Like