शिक्षक की मांग को लेकर अभिभावकों ने की विद्यालय में तालाबंदी

News Hindi Samachar

गोपेश्वर: चमोली जिले के दशोली विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवखाल में शिक्षक की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावकों ने अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को विद्यालय में तालाबंदी कर धरना शुरू कर दिया है।

बीती 16 अगस्त को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ही अभिभावकों ने देवखाल प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की तैनाती की मांग को लेकर जिलाधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन दिया था, जिसमें स्पष्ट तौर से कहा गया था कि यदि 21 अगस्त तक विद्यालय में शिक्षक की तैनाती नहीं की जाती है तो अभिभावक 22 को विद्यालय में तालाबंदी कर धरना शुरू कर देंगे।

हालांकि उप शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा दशोली की ओर से 18 अगस्त को एक शिक्षिका को देवखाल स्कूल में तैनाती देने का आदेश भी जारी किया था लेकिन शिक्षिका की ओर से अभी तक विद्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।

इधर, अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रमोद रावत का कहना है कि पिछले तीन साल से विद्यालय एक शिक्षिका के भरोस चल रहा है जबकि विद्यालय में 30 से अधिक छात्र संख्या है ऐसे में उनके नौनिहालों का भविष्य चौपट होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि विद्यालय में शिक्षक की तैनाती नहीं हो जाती है।

धरना देने वालों में जानकी प्रसाद, कमलेश्वर प्रसाद, अनीता रावत, चंद्रमोहन, राकेश रावत आदि शामिल थे।

Next Post

कनाडा में सीपीए की कार्यकारी समिति की बैठक में ऋतु खंडूडी का हुआ स्वागत

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कनाडा हेलिफ़ैक्स के प्रवासीय दौरे के दौरान राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यकारिणी समिति की बैठक में भारत के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में भाग लिया। 22 से 26 अगस्त तक चलने वाली 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन […]

You May Like