देहरादून में बनेगा ई-थाना, शासनादेश जारी

देहरादून: उत्तराखंड में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून को ई-थाना बनाया गया है जहां अब सूचना पर भी प्राथमिकी दर्ज हो सकेगी। यह जानकारी गुरुवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से दी गई है।

मुख्य सचिव रतूड़ी ने बताया कि राज्यपाल, दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 2 के खण्ड (घ) सहपठित, उत्तराखडं पुलिस अधिनियम 2007 (अधिनियम संख्या-01, वर्ष 2008) की धारा 7 की उपधारा (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय ई-शासन योजना के अन्तर्गत गृह मंत्रालय भारत सरकार की संचालित योजना के अन्तर्गत साइबर काइम पुलिस स्टेशन देहरादून को ई-थाना अधिकृत किया है। इसके तहत उत्तराखंड राज्य की अधिकारिता के अधीन समस्त जिलों में सामग्री / अभिलेखों की गुमशुदगी एवं वाहन चोरी के प्रकरणों में ई-प्राथमिकी पंजीकृत करने की स्वीकृति दी गई है।

Next Post

राष्ट्रपति भवन में संग्रहालयों और विरासत भवनों के आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरु

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) के सहयोग से गुरुवार को राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में संग्रहालयों और विरासत भवनों के आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है। पहले दिन, वक्ताओं ने आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता की आवश्यकता और किसी भी आपदा की […]

You May Like