महिला हॉकी टीम पर प्रत्येक भारतीय को गर्व : प्रधानमंत्री मोदी

News Hindi Samachar
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रमंडल खेलों में महिला हॉकी टीम के कांस्य पदक को असाधारण उपलब्धि बताते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय को टीम पर गर्व है। प्रधानमंत्री ने मुक्केबाजी में नीतू और अमित पंघाल को स्वर्ण पदक के साथ ही अन्य स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने चीयर4इंडिया हैसटैग के साथ सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “हॉकी से भारत का बहुत ही खास रिश्ता है। इस प्रकार, यह निश्चित है कि कांस्य पदक जीतने वाली हमारी असाधारण महिला हॉकी टीम पर हर भारतीय को गर्व है। कई सालों में यह पहला मौका है जब महिला टीम राष्ट्रमंडल खेलों के मंच पर आई है। टीम पर गर्व है!“ उन्होंने कहा, “सीडब्ल्यूजी 2022 में बॉक्सिंग में कड़ी मेहनत और अच्छी तरह से योग्य स्वर्ण पदक के लिए नीतू घंघास को बधाई। उन्होंने लगन और अत्यधिक जुनून के साथ खेलों को आगे बढ़ाया है। उनकी सफलता बॉक्सिंग को और लोकप्रिय बनाने वाली है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल को फ्लाईवेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई। उन्होंने कहा, “हमारे पदक तालिका में एक प्रतिष्ठित जोड़ उज्ज्वल अमित पंघाल के लिए धन्यवाद। वह हमारे सबसे प्रशंसित और कुशल मुक्केबाजों में से एक हैं, जिन्होंने सर्वोच्च निपुणता दिखाई है। मैं उन्हें स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।” उन्होंने कहा, “अन्नू रानी को जेवलिन में और संदीप कुमार को कांस्य पदक जीतने पर और 10,000 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर अन्नू रानी उल्लेखनीय एथलीट हैं। उसने महान लचीलापन दिखाया और सर्वोच्च कौशल दिखाया। मुझे खुशी है कि उसने जेवलिन में कांस्य पदक जीता है। उसे बधाई। मुझे यकीन है कि वह आने वाले वर्षों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेंगी।” प्रधानमंत्री ने कहा, “बर्मिंघम खेलों में हमारी दौड़ के दल को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लगा। संदीप कुमार को 10,000 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई। उनके आगामी प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” मोदी ने कहा, “आज का ट्रिपल जंप इवेंट ऐतिहासिक है। हमारे एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रतिभाशाली एल्धोस पॉल को बधाई जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता है और पिछली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने अच्छे प्रदर्शन का समर्थन किया है। उनका समर्पण काबिले तारीफ है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “खुशी है कि अब्दुल्ला अबूबकर ने बर्मिंघम में ट्रिपल जंप इवेंट में सिल्वर जीता है। पदक बहुत मेहनत और उल्लेखनीय प्रतिबद्धता का परिणाम है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।
Next Post

आजादी का अमृत महोत्सव एवं बोन एंड ज्वाइंट वीक का आयोजन

देहरादून: इंडियन ऑर्थोपीडिक एसोशियेसन के हड्डी एवं जोड़ दिवस के अवसर पर संजय ऑर्थोपीडिक स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर देहरादून एवं सेवा संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान से संबंधित एक जन-जागरुकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास अति विशिष्ट अतिथि पद्मश्री कल्याण […]

You May Like