चीड़ की पत्तियों से बनी वस्तुओं की लगाई प्रदर्शनी

News Hindi Samachar
देहरादून: हिमालयन थ्रेड के जरिए चीड़ उत्तराखंड के लिए वरदान साबित हो रहा है। हिमालयन थ्रेड ने चीड़ की पत्तियों से घरेलू उपयोग की वस्तुएं की प्रदर्शनी लगाई है। शनिवार को कृति रावत और अन्य महिला उद्यमियों की ओर से आरंभ की गई 5 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूडी विशिष्ट अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक कैंट सविता कपूर,विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, विधायक राजपुर खजान दासप्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा दून वैली उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसोन ने भी दीप प्रज्ज्वलन में भाग लिया। इसके बाद सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सभी ने विभिन्न उत्पादों को बहुत सराहा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा ऐसे उत्तम और अनूठे उत्पादों के साथ महिलाएं बाजार में कदम रख रही हैं, ये सबके लिए गौरव की बात है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि इन्हें बाजार उपलब्ध कराएं, सहयोग करें। मेयर गामा और विधायक खजान दास ने कहा कि प्रधानमन्त्री का लोकल फॉर वोकल तभी सिद्ध होगा, जब हम अपने पहाड़ी लोगों द्वारा बनाए उत्पादों को खरीदेंगे, उपयोग करेंगे। इस मौके पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व काबिना मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। हिमालयन थ्रेड राज्य की संस्कृति से जुड़ी कई प्रकार की वस्तुएं तैयार कर गांव में लोगों के लिए रोजगार पैदा करते हुए उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत कर रहा है। चीड़ पर्यावरण दुश्मन माना जाता है। इसकी वजह जंगलों में आगजनी का कारण पीरुल चीड़ को माना जाता है। यह काफी ज्वलनशील होता है। उत्तराखंड में लगभग 27 फीसद वन क्षेत्र चीड़ से आच्छादित है लेकिन अब हिमालयन थ्रेड के जरिए यही चीड़ उत्तराखंड के लिए वरदान साबित हो रहा है।
Next Post

विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान

नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि कोई अन्य देश ‘आतंकवाद की प्रैक्टिस’ नहीं करता है जैसा कि पाकिस्तान करता है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कूटनीति ने अन्य देशों को आतंकवाद के मुद्दे को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित […]

You May Like