हरिद्वार। एक जनवरी से राष्ट्रीय राजमार्गों से फास्टैग के बिना कोई भी वाहन नही निकल पायेगा। टोल प्लाजा पर चल रहे कैश लेन पूरी तरह से बंद होने का फैसला हो चुका है। फास्टैग लेन से दोगुना टैक्स देने पर भी वाहनों को निकलने की अनुमति नही होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक जनवरी से कैश लेन बंद करने की अधिसूचना छह नवम्बर को ही जारी कर दी गयी थी। अब यह तिथि करीब आ रही है। अब इसमे केवल चार दिन ही शेष रह गए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कैश लेन से गुजरने वाले वाहनों को इसके बारे में जानकारी देने के लिए पम्पलेट भी वितरित किये जा रहे हैं। फास्टैग बिक्री के लिए चयनित बैंको द्वारा टोल प्लाजा के साथ ही शहरों में भी अनेक स्थानों पर सुविधा उपलब्ध की जा रही है। जिसमें न्यू विद्यार्थी पुस्तक भंडार, चौक बाजार, ज्वालापुर, हरिद्वार द्वारा भी फास्टैग उपलब्ध कराए जा रहे है। जिससे लोगों को टोल प्लाजा के अलावा भी फास्टैग सुविधा आसानी से प्राप्त हो सके।
You must be logged in to post a comment.