बेटे पर बंदूक से फायर करने वाला आरोपित पिता गिरफ्तार

News Hindi Samachar
हरिद्वार: अपने ही बेटे पर जान लेने की नियत से लाइसेंसी पिस्टल से फायर करने के आरोपित पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक देवनगर रावली महदूद निवासी पुलकित ने अपने पिता देवेन्द्र पुत्र श्रीचन्द्र के खिलाफ बीते रोज तहरीर देते हुए जान से मारने की नीयत से 2-3 फायर करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। सिडकुल पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मौके पर जाकर पूछताछ की व सीसीटीवी फुटेज चेक किये। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से अभियुक्त देवेन्द्र को लाइसेंसी पिस्टल व 01 खोखा कारतूस, 03 जिन्दा कारतूस व 01 फायरशुदा बुलेट के साथ दबोचा लिया। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया है।
Next Post

जोशीमठ डूब रहा: वैज्ञानिकों का दावा, प्राचीन शहर का 30 फीसदी हिस्सा 'खोखला'

देहरादून: प्राकृतिक आपदा की चपेट में आए सीमावर्ती जिले से सटे प्राचीन कस्बा जोशीमठ के लिए फिलहाल इस संकट से उबर पाना मुश्किल हो रहा है. एक बड़े खुलासे में वैज्ञानिकों ने पाया है कि जमीन डूबने की समस्या से जूझ रहे जोशीमठ का एक बड़ा हिस्सा खोखला हो गया […]

You May Like