अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी, मां-शिशु समेत छह लोगों की मौत

News Hindi Samachar

विसालिया:  मध्य कैलिफोर्निया के एक घर में सोमवार तड़के गोलीबारी में 17 वर्षीय मां और उसके छह महीने के बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। शेरिफ अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकारी कम से कम दो संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं। उन्हें इन हत्याओं के पीछे किसी गिरोह का हाथ लगता है।

तुलारे काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि अधिकारियों को विसालिया के पूर्व में गोशेन स्थित एक घर में देर रात करीब साढ़े तीन बजे कई गोलियां चलने की सूचना मिली। शेरिफ माइक बॉडरॉक्स ने पत्रकारों से कहा, ‘‘दरअसल खबर थी कि इलाके में एक बंदूकधारी घूम रहा है।  उन्होंने बताया कि अधिकारियों को सड़क पर दो लोग मृत मिले और घर के दरवाजे पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला।

उन्होंने बताया कि घर के अंदर तीन और लोग मिले जिनमें से एक व्यक्ति जीवित था लेकिन बाद में एक अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। शेरिफ ने बताया कि जांचकर्ता कम से कम दो संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं। शेरिफ कार्यालय ने पिछले सप्ताह इस घर में मादक पदार्थ के संबंध में तलाशी ली थी। बॉड्ररॉक्स ने बताया कि दो मृतकों में एक किशोरी और उसका बच्चा शामिल है तथा उन्हें सिर में गोली मारी गयी थी।

Next Post

उत्तराखंड पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग महिला को मुंबई से छुड़ाया

लखनऊ:  गणतंत्र दिवस को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। सूबे के सभी प्राचीन मंदिर, मठ और ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। यह अलर्ट डीजीपी मुख्यालय की तरफ से जारी किया गया है। जारी निर्देश के मुताबिक सभी प्रमुख स्थानों, महत्वपूर्ण धार्मिक […]

You May Like