पहले भगवान के सामने सिर झुकाया,फिर अवैध मंदिर ढहाया

News Hindi Samachar

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के घासमंडी में एक पार्क में अवैध रूप से बनाए गए मंदिर निर्माण पर नगर निगम का आज बुलडोजर चला है। इस दौरान टीम ने मूर्तियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला और मंदिर के चबूतरे को ध्वस्त किया। हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस फोर्स एवं जिला प्रशासन की टीम ने मामला शांत करा दिया।
दरअसल, रुद्रपुर के शहीद राम कुमार आर्य पार्क में अवैध रूप से मंदिर बनाया गया था। जिस पर नगर निगम का बुलडोजर गरजा. एसडीएम, एमएनए और भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में टीम ने पहले मंदिर में रखी चार मूर्तियों को हटाकर सुरक्षित निगम की ट्रक में रखवा दिया और फिर अवैध रूप से किए गए निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया। रुद्रपुर नगर निगम की कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी नहीं चली। इस दौरान पार्क के आसपास लोगों की भीड़ भी जमा रही. हालांकि, मूर्तियों को ट्रक में रखवाने के बाद एसडीएम और अन्य अधिकारी मूर्तियों के आगे हाथ जोड़े नजर आए। उन्होंने कहा कि मूर्तियों को सुरक्षित जगह रखा जाएगा। अधिकारियों ने मोहल्ले के लोगों को पार्क में अवैध निर्माण करने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत भी दी।

Next Post

शरद पवार बोले- धर्म और जाति के नाम पर देश को पीछे ले जाने की हो रही कोशिश, बुनियादी मुद्दों पर नहीं हो रही बात

मंुबई। एनसीपी अध्यक्ष और देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक शरद पवार ने आज बड़ा बयान दिया है। महाराष्ट्र और देश में हनुमान चालीसा तथा लाउडस्पीकर को लेकर हो रहे विवाद के बीच उन्होंने कहा कि जरूरी मुद्दों को छोड़कर देश में जाति और धर्म जैसे मुद्दों पर बहस […]

You May Like