अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने फूंका सरकार का पुतला

News Hindi Samachar
जोशीमठ: पहाड़ की बेटी अंकिता भण्डारी के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में जोशीमठ के मुख्य चौराहे पर सरकार का पुतला दहन किया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अंकिता बेटी की जघन्य हत्या पर पूरा उत्तराखंड गुस्से में है। सरकार को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द दोषियों को उनकी सजा दिलाने का काम करना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में हुए पुतला दहन कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य हरिकृष्ण भट्ट, ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष देवेश्वरी साह, पालिका सभासद आरती उनियाल, पूर्व सभासद लक्ष्मी लाल व अन्ति प्रकाश साह, रामेश्वर थपलियाल, विपिन साह, हरेन्द्र राणा, महेन्द्र चौहान सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।
Next Post

पवित्र छड़ी यात्रा की व्यवस्थाओं के लिये मुख्यमंत्री से मिला जूना अखाड़े का प्रतिनिधिमंडल

हरिद्वार: श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सनातन परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष निकाले जाने वाली पावन छड़ी यात्रा इस वर्ष 9 अक्टूबर से चारों धाम सहित उत्तराखंड के समस्त पौराणिक स्थलों के लिए रवाना होगी। वहीं पवित्र छड़ी लेकर अंतरराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेश पुरी तथा श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरी के नेतृत्व […]

You May Like