पूर्व मंत्री हरक ने विरोधियों को दी चेतावनी

News Hindi Samachar

देहरादून: पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने अपने खिलाफ बयान देने पर विरोधियों पर हमला बोला है। उनका कहना है कि बिना सबूत कोई बयान देता हैं तो वो मानहानि का दावा करेंगे।

हरक सिंह रावत अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान विभिन्न विभागों में हुए कई भ्रष्टाचार के मामलों पर आजकल निशाने पर हैं। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। हरक सिंह रावत ने सभी मामलों में खुद को पाक साफ बताया है। इससे पहले भी उनकी एसआईटी जांच हो चुकी है।

हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने पूर्व में भी मानहानि केस किए हैं और एक समाचार पत्र और एक तत्कालीन एसएसपी ने उनसे माफी भी मांगी है। हरक सिंह रावत का कहना है हम जांच के लिए तैयार है लेकिन बिना तथ्य किसी बात को हवा देना ठीक नही है।

Next Post

आदि कैलाश यात्रा में अब तक शामिल हुए 555 यात्री

नैनीताल: पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण नहीं हो पा रही कैलाश मानसरोवर यात्रा की जगह इस वर्ष हो रही आदि कैलाश यात्रा में पर्यावरण संरक्षक का अनूठा संदेश दिया जा रहा है। केएमवीएन यानी कुमाऊं मंडल विकास निगम प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से गत 31 मई से प्रारंभ […]

You May Like