चम्पावत के सिमल्टा में भूकंप के झटकेए चार मकान क्षतिग्रस्त

News Hindi Samachar

चम्पावत: भूकंप की मॉक ड्रिल के अंतर्गत गुरुवार को जनपद चम्पावत में आज पूर्वाह्न 10.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही तत्काल ही जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी एवम इंसीडेंट रिस्पॉन्स टीम (आईआरएस) के सभी अधिकारी जनपद के आपदा परिचालन केद्र में पहुंच गए।

भूकंप की ड्रिल के अंतर्गत जिलाधिकारी ने भूकंप के केन्द्र एवं नुकसान के बारे में जानकारी ली। भूकंप का केन्द्र बागेश्वर जिले के कपकोट में बताया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.9 मापी गई है। प्रभावित ग्राम पंचायत सिमल्टा में 4 मकान क्षतिग्रस्त और लगभग 6 व्यक्ति घायल हुए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर भूकंप मॉक ड्रिल के तहत स्ट्रेजिंग एरिया जिला मुख्यालय के गोरलचौड़ मैदान को बनाया गया , जहां से राहत टीम घटना स्थल को रवाना हो रही है। इसके अतिरिक्त जिले में अन्य स्थानों से भी नुकसान की सूचना ली जा रही है। मॉक ड्रिल के अंतर्गत आईआरएस की टीम अपने स्तर से कार्य कर रही है।

Next Post

गर्भवती महिलाओं को दी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी

ऋषिकेश, : प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं की जानकारी किए जाने के लिए सुभाष बनखंडी क्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में क्षेत्र के सुपरवाइजर माया चोपड़ा ने गर्भवती महिलाओं को दी। गुरुवार को सुभाष बनखंडी क्षेत्र में कार्यक्रम […]

You May Like