युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। ऋषिकेश में महाराष्ट्र से योगा सीखने आई एक युवती के साथ तपोवन में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र निवासी एक युवती ने बीते रोज पुलिस को तहरीर दी। पीड़िता ने बताया कि वह फरवरी माह में तपोवन में योग सीखने आई थी। यहां पर उसकी मुलाकात के दौरान अतुल फ्रांसिस जकारिया पुत्र जकारिया फर्नांडिस निवासी ओलएक्टूबिल्ला, पुलीकाट, मूक केरल हाल निवासी मकान नंबर 404 हैप्पी होम स्टे अपोजिट गायत्री बुक स्टोर तपोवन से दोस्ती हो गई। वे दोनों एक होम स्टे में लिव इन में रहने लगे। युवती के अनुसार कुछ दिनों से अतुल के साथ उसकी छोटी-छोटी बात पर लड़ाई शुरू हो गई। शनिवार को उसकी हरकतों से तंग आकर उसने घर वापस जाने का फैसला किया। इस दौरान युवक ने उसके साथ मारपीट कर दी । साथ ही बलपूर्वक उसे कमरे से जाने नहीं दिया। युवती का आरोप है आरोपी युवक ने उसके साथ जबरन मना करने के बाद भी दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी युवक पर लगाया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया। सोमवार को आरोपी अतुल को पुलिस ने तपोवन स्थित नीम बीच वाले रास्ते पर धर दबोच लिया। थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Next Post

बारिश के के चलते रुकी केदारनाथ यात्रा, ठंड से ठिठुरे धाम में श्रद्धालु

रुद्रप्रयाग। सोमवार सुबह केदारघाटी के साथ ही जिले में लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण प्रशासन ने सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा रोक दी है। वहां पहुंचे भक्त भारी ठण्ड में बाबा के दर्शन कर रहे हैं। बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को इस बार कई दफा बाधित होना पड़ा […]

You May Like