गूगल ने यूजर्स के लिए मैसेज ऐप का नया बीटा वर्जन किया रोल आउट

News Hindi Samachar

नई दिल्ली। अगर आप गूगल चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की खबर है। दरअसल गूगल मैसेजिंग ऐप के लिए नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर पेश करने जा रहा है। इस ऐप में एक फीचर यह है कि इससे यूजर का गूगल मैसेजिंग फीचर सीधे सैटेलाइट कनेक्टिविटी से लिंक करेगा। मतलब इसके लिए मोबाइल टॉवर की जरुरत नहीं होगी। यूजर सीधे गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग टूल ओपन करके मैसेज कर पाएगा। गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर की एंट्री से व्हाटसएप को जोरदार टक्कर मिलने की उम्मीद है।

साथ ही गूगल का नया मैसेजिंग फीचर इमरजेंसी मैसेजिंग फीचर से भी काफी बेहतर होगा, क्योंकि इसमें आपातकालीन सर्विस के साथ ही जरूरी मैसेज का रिप्लाई करने की सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में विख्यात टेक कंपनी गूगल ने यूजर्स के लिए मैसेज ऐप का नया बीटा वर्जन रोल आउट कर दिया है। इस ताजा अपडेट के बाद सुविधा में मिलना शुरू हो गई है। गौरतलब है कि असिस्टेंट के मैसेज ऐप में इंटीग्रेशन को लेकर कंपनी एक माह पहले ही घोषणा कर चुकी है और इसका रोलआउट अब शुरू कर दिया गया है।

Next Post

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर उठाए सवाल, कहा- भारत को पीछे ले जाएगा...

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाना चाहता है, लेकिन इसके प्रमुख विपक्षी दल का घोषणापत्र भारत को पीछे ले जाने की कोशिश में […]

You May Like