ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू होंगे देश के नए चुनाव आयुक्त, सरकार ने जारी की अधिसूचना

News Hindi Samachar

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले निर्वाचन आयोग में आयुक्तों के खाली पड़े दोनों पदों पर वरिष्ठ नौकरशाह ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधु की तैनाती दे दी गई। पीएम की अगुवाई वाली चयन समिति ने गुरुवार को इनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है। हालांकि, चयन समिति में शामिल कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इनकी नियुक्ति पर अपनी असहमति दर्ज कराई है।

आयोग में दोनों ही पद हाल ही में अरुण गोयल के इस्तीफा देने और अनूप चंद पांडेय के 14 फरवरी को सेवानिवृत्त होने के चलते खाली हो गए थे। माना जा रहा है कि दोनों ही नए चुनाव आयुक्त शुक्रवार को अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे। सरकार ने नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अतिरिक्त विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के नेता के तौर पर अधीर रंजन चौधरी व कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल थे।

चुनाव आयोग में रिक्तियां भरने के बाद अब कभी भी लोकसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है। माना जा रहा है कि 16 या 17 मार्च को चुनाव की घोषणा की जा सकती है।

Next Post

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती

देखें, सहायक अध्यापक,स्केलर व वाहन चालक पद के लिए कब करें आवेदन देहरादून। लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने से ठीक पहले अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नेविभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है।आयोग के अध्यक्ष जे एस मर्तोलिया ने कहा कि सभी भर्ती परीक्षाएं समय पर सम्पन्न कराई जाएंगी।

You May Like