जबरन शराब पिलाकर करता था दुष्कर्म, आरोपी की बीवी पर भी आरोप

News Hindi Samachar
हल्द्वानी: शादी का झांसा और जबरन शराब पिलाकर व्यापारिक साझेदार ने अपनी ही महिला साझेदार के साथ दुष्कर्म किया। जबरन गर्भपात कराया और अब पीड़िता को जान की धमकियां मिल रही है। पीड़िता ने आरोपी साझेदार की पत्नी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीओ को दी तहरीर में पीड़िता ने कहा, आकांक्षा विला देवलचौड़ निवासी आशीष पांडे उसका व्यापारिक साझेदार है। आरोप है कि आशीष ने शादी का झांसा देकर अपने मतलब के लिए पीड़िता से जबरदस्ती शारीरिक संबध बनाए। उसका दो बार गर्भपात कराया। आशीष जबरदस्ती शराब भी पिलाता और होश खो देने पर गलत हरकतें करता था। पीड़िता पुलिस से शिकायत की बात कहती तो वह बिजनेस बंद करने की धमकी देता और मारपीट करता। आरोप है कि आशीष दोस्तों के साथ मिलकर मारने की प्लानिंग करता और जंगल ले जाकर पीटता था। आशीष के दोस्तों पर भी जबरदस्ती की कोशिश का आरोप है। ये सिलसिला पिछले चार सालों से चल रहा है। अब आशीष पीड़िता की फोटो, प्राइवेट मैसेज और रिकॉर्डिंग दूसरों को भेज रहा है।
Next Post

सरकार ने एनएससी की बैठक बुलाई, आतंकवाद को परास्त करने का लिया गया संकल्प

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के शीर्ष नागरिक एवं सैन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को देश में “आतंकवाद की हालिया लहर” को परास्त करने का संकल्प लिया और चेतावनी दी कि किसी को भी राष्ट्रीय सुरक्षा की अहम धारणा को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश में बढ़ते […]

You May Like