केवल कागजी कार्रवाई नहीं धरातल पर काम करें स्वास्थ्य अधिकारी : विधानसभा अध्यक्ष

News Hindi Samachar
देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक में कहा कि कागजी कार्रवाई से कहीं अधिक हमें कार्यों को धरातल उतारने के लिए काम करना होगा। आमजन की सुविधाएं को लेकर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित चिकित्सा इकाइयों में मानव संसाधन उपकरणों और इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति के संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों के संग समीक्षा के दौरान यह बातें कहीं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने कहा कि कागजी कार्रवाई से कहीं अधिक धरातल पर काम किया जाए। कोई भी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकता है। जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता में होना चाहिए। इसके लिए अस्पतालों की सभी मूलभूत सुविधाओं काे व्यवस्थित करने के सख्त निर्देश एवं जरूरी सुझाव दिए। उन्होंने अधिकारियों से कोरोना वैक्सीनेशन एवं बूस्टर डोज के संबंध में भी जानकारी ली। बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में जल्द से जल्द विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में औषधि, जांच, परीक्षण सेवा और ब्लड बैंक सहित अन्य के विकास पर फोकस किया जाए। स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूती प्रदान करने के लिए निजी क्षेत्र का भी सहयोग लिया जाए। बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बेस हॉस्पिटल में खराब पड़ी लिथोट्रिप्सी मशीन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बिना चीरफाड़ के किडनी की पथरी के इलाज के लिए प्रयोग होनी वाली लिथोट्रिप्सी मशीन को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों के मरम्मत के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी विधायक निधि से धनराशि देने की बात कही। बैठक के दौरान स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट, पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार, बेस हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आदित्य तिवारी मौजूद थे।
Next Post

राष्ट्रमंडल खेल 2022 के लिए श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम घोषित

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट ने आगामी राष्ट्रमंडल खेल 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। राष्ट्रमंडल खेलों के लिए पिछले महीने भारत के खिलाफ घर में तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलने वाली टीम को ही बरकरार रखा गया है। यह श्रृंखला श्रीलंकाई […]

You May Like