केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीर्थ यात्री

 देहरादून: तीर्थयात्रियों को लेकर केदारनाथ पहुंचा हेलिकॉप्टर क्रैश लैंडिंग से बाल-बाल बचा है। खराब मौसम की वजह से निजी हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ मंदिर के हेलीपैड पर अनियंत्रित होकर हार्ड लैंडिंग की। मामला 31 मई का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आपको बता दें कि केदारनाथ पहुंचा निजी हेलीकॉप्टर जैसे ही हेलीपैड के पास पहुंचा तो वहां मौसम बेहद खबरा था। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम थी। जिससे हेलीकॉप्टर को लैंडिंग में दिक्कत आ गई।

इस दौरान कुछ देर तक हेलीकॉप्टर हवा में डगमगता रहा है। हेलीपैड के आस-पास बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री मौजूद थे। लोगों ने जैसी हेलीकॉप्टर को डगमगाते देखा वहां अफरा-तफरी मच गई।

इस घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने चार धाम मार्ग पर चलने वाले सभी हेलिकॉप्टर ऑपरेटरों से सुरक्षा से जुड़े सभी मानकों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी है। डीजीसीए द्वारा मामले की जांच की जा रही है अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो ऑपरेटर कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक किशन सिंह पंवार का निधन

देहरादून: उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक किशन सिंह पवार का देहरादून में निधन हो गया है। टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर प्रखंड में रमोली पट्टी के नाग गांव में जन्मे किशन सिंह पंवार ने 70 साल की उम्र में देहरादून के अस्पताल में अंतिम सांस ली। किशन सिंह पंवार के निधन पर […]

You May Like