हेमकुंड साहिब-लोकपाल की यात्रा दोबारा शुरू, मौसम साफ होने पर श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

News Hindi Samachar
जोशीमठ: हेमकुंड साहिब-लोकपाल की यात्रा एकबार फिर शुरू हो गई है। मौसम साफ होने के बाद श्रद्धालुओं का जत्था रवाना किया गया। मौसम विभाग की भारी बारिश और खराब मौसम की चेतावनी के बाद बीते दिनों हेमकुंड साहिब-लोकपाल की यात्रा रोकी गई थी। श्रद्धालुओं को घांघरिया व गोविंदघाट में रोका गया था, लेकिन मौसम साफ होने के बाद दोबारा यात्रा शुरू होने से श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के अनुसार यात्रा दोबारा शुरू होने के बाद घांघरिया से करीब 450 एवं गोविंदघाट से करीब 535 श्रद्धालु हेमकुण्ड साहिब के लिए रवाना हुए।
Next Post

आज ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्श

देहरादून: कांग्रेस आज ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेगी। पार्टी ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसी को लेकर आज 21 जुलाई को देशभर में केंद्रीय ऐजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालयों के सम्मुख विरोध प्रदर्शन करने का […]

You May Like