‘जय श्रीराम‘ बोलने वालों को भागवत की नसीहत, उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत

News Hindi Samachar

मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि आजादी के बाद देश को जितना आगे बढ़ना चाहिए था, उतना आगे नहीं बढ़ पाया। भागवत ने कहा कि देश को आगे ले जाने की दिशा में आगे चलेंगे तो हम आगे बढ़ेंगे और 15-20 वर्ष में जरूर अपेक्षित विकास होगा।

नयी दिल्ली। अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर बन रही मंदिर के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है। मोहन भागवत ने बात-बात पर धर्म और भगवान का नाम लेने वालों को भी बड़ी नसीहत दी है। दरअसल, मोहन भागवत दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित संत ईश्वर सम्मान 2021 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस संबोधन में मोहन भागवत ने कहा कि इन दिनों हम जय श्री राम का नारा बहुत जोश में लगाते हैं। इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। लेकिन हमें भगवान राम के पद चिन्हों पर भी चलना चाहिए। इसके साथ ही मोहन भागवत ने कहा कि अपना स्वार्थ छोड़कर लोगों की भलाई का काम करने का रास्ता कठिन है।

मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया के तमाम देशों में जितने महापुरुष हुए होंगे उतने हमारे देश में पिछले 200 वर्षों में हुए हैं। इन सभी में से किसी ना किसी का जीवन हमारे आंखों के सामने सर्वांगीण राह उजागर करता है। लेकिन जब राह उजागर होती है तब उसके कांटे कंकर भी दिखते हैं जिसके बाद हमारे जैसे लोग हिम्मत नहीं कर पाते। मोहन भागवत ने यह भी कहा कि लोग ऐसे महापुरुषों की पूजा, जयंती, पुण्यतिथि, जय जयकार सब करते हैं जैसे कि अभी भगवान श्री राम के लिए हम सब कहते हैं। उन्होंने कहा कि नारा लगाने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन हमें श्रीराम जैसा होना भी चाहिए हम सोचते हैं कि वह भगवान थे। अरे भरत जैसे भाई से श्रीराम ही प्रेम कर सकते हैं, हम नहीं कर सकते।

मोहन भागवत ने कहा कि आजादी के बाद देश को जितना आगे बढ़ना चाहिए था, उतना आगे नहीं बढ़ पाया। भागवत ने कहा कि देश को आगे ले जाने की दिशा में आगे चलेंगे तो हम आगे बढ़ेंगे और 15-20 वर्ष में जरूर अपेक्षित विकास होगा। भागवत ने कहा कि आजादी के बाद 75 वर्ष में जितना आगे बढ़ना चाहिए था, उतना आगे हम नहीं बढ़ पाए। जिस दिशा में देश को आगे ले जाना चाहिए था, उस दिशा में और उस रास्ते पर नहीं चले, इसलिए नहीं बढ़ पाए। उन्होंने कहा कि भारत ने आदिकाल से पूरी दुनिया को सुसंस्कृत बनाने का काम किया और भारत का इरादा कभी किसी को जीतने का नहीं रहा तथा न ही किसी को बदलने का रहा। सर संघचालक ने कहा कि जब हम सहोदर भाव के साथ काम करेंगे तब 15-20 वर्षो में देश का पूरा विकास हो जाएगा।

Next Post

पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान गिराने का शौर्य दिखाने वाले कैप्टन अभिनंदन को वीर चक्र से किया गया सम्मानित

27 फरवरी 2019 को हुए बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान अभिनंदन वायुसेना में विंग कमांडर थे और उन्होंने पाकिस्तान के एफ-16 को निरस्त कर दिया था। पाकिस्तानी सीमा में अभिनंदन का विमान क्रैश होने के कारण उन्हें बंदी बना लिया था। भारत के दबाव के बाद अभिनंदन को 60 घंटे बाद […]

You May Like