देहरादून। दून के युवा समाज सेवी व मीडिया प्रतिनिधियों ने पुलिस सुधार की दिशा में डीजीपी अशोक कुमार के उत्कृष्ठ प्रयासों व उनके द्वारा लिखी गई किताब ‘खाकी में इंसान’ से प्रभावित होकर उनका आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद अदा किया, साथ ही साथ आज उनके उत्तराखंड के डीजीपी के रूप में एक वर्ष पूर्ण होने की बधाई भी दी।
युवाओं ने कहा कि डीजीपी अशोक कुमार ने जब से अपना पदभार संभाला है तब से अभितक खाकी को संवारने व बेहतर बनाने के नित नये व असाधारण प्रयास किए है जिन लोगांे ने डीजीपी की किताब ‘खाकी में इंसान’ पढ़ी है वे सब इस बात से भलिभांति परिचित हैं कि वे एक उम्दा लेखक होने के साथ-साथ एक ऐसे पुलिस अफसर है जो अपने सेवा पथ पर जनता व पुलिस की बेहतरी के लिए पूरी तरह से समर्पित है। आभार व्यक्त करने वालो में युवा सोशल व आर.टी.आई. एक्टिविस्ट अमन कंडेरा उनके साथी राजू वर्मा, किशन वर्मा, हिमांशु छाबड़ा, दीपक छाबड़ा मौजूद थे।