डीजीपी के रूप में एक वर्ष पूर्ण होने पर अशोक कुमार को दी बधाई

News Hindi Samachar

देहरादून। दून के युवा समाज सेवी व मीडिया प्रतिनिधियों ने पुलिस सुधार की दिशा में डीजीपी अशोक कुमार के उत्कृष्ठ प्रयासों व उनके द्वारा लिखी गई किताब ‘खाकी में इंसान’ से प्रभावित होकर उनका आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद अदा किया, साथ ही साथ आज उनके उत्तराखंड के डीजीपी के रूप में एक वर्ष पूर्ण होने की बधाई भी दी।

युवाओं ने कहा कि डीजीपी अशोक कुमार ने जब से अपना पदभार संभाला है तब से अभितक खाकी को संवारने व बेहतर बनाने के नित नये व असाधारण प्रयास किए है जिन लोगांे ने डीजीपी की किताब ‘खाकी में इंसान’ पढ़ी है वे सब इस बात से भलिभांति परिचित हैं कि वे एक उम्दा लेखक होने के साथ-साथ एक ऐसे पुलिस अफसर है जो अपने सेवा पथ पर जनता व पुलिस की बेहतरी के लिए पूरी तरह से समर्पित है। आभार व्यक्त करने वालो में युवा सोशल व आर.टी.आई. एक्टिविस्ट अमन कंडेरा उनके साथी राजू वर्मा, किशन वर्मा, हिमांशु छाबड़ा, दीपक छाबड़ा मौजूद थे।

Next Post

मुख्यमंत्री ने किया देवस्थानम बोर्ड भंग करने का ऐलान

देहरादून। मुख्यमंत्री ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड पर त्रिवेंद्र सरकार का फैसला पलट दिया। धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का ऐलान किया। दो साल पहले त्रिवेंद्र सरकार के समय चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड अस्तित्व में आया था। तीर्थ पुरोहितों, हकहकूकधारियों के विरोध और कांग्रेस और […]

You May Like