एनएसएस इकाई ने आयोजित की नशा मुक्ति पर कार्यशाला, स्वच्छता अभियान भी चलाया

News Hindi Samachar

नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविल्ंलय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान के सहयोग से नशा मुक्ति पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रभारी प्राचार्य डा. उमेश चंद मैठाणी द्वारा छात्र/छात्राओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की और सभी को इसके दुष्परिणाम के बारे में बताएं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए बीवकेव राजीव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष लगभग 20 लाख व्यक्तियों की म्रत्यु नशे के कारण हो जाती है। 12 से 30 वर्ष की आयु वाले 93 प्रतिशत युवा इसकी चपेट में आ जाते हैं।

युवा वर्ग में दोस्तों के दबाव, बढती फैशन प्रवर्ती, तनाव, धार्मिक/सामाजिक कार्यक्रमों में नशे का बढ़ता प्रचलन इसका मुख्य कारण हैंप् साथ ही कहा कि अच्छे कार्याे में भागीदारी, स्वमं से प्यार,राजयोग मेडीटेशन के निरंतर अभ्यास जैसे क्रियाकलापों से नशाखोरी को दूर किया जा सकता हैं। साथ ही छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएसएस प्रभारी डॉव संजय कुमार ने कहा कि नशा हमारे शारीर और मन दोनों को दूषित करता है, अतः हमें स्वम से प्यार करना होगा और समझना होगा कि हमारे जीवन का उद्देश्य क्या है, और क्यों हम अपने ही हाथों इसे बर्बाद करने पर तुले हैं। एक सम्रध राष्ट्र की कल्पना तभी सम्भव है जब देश का युवा स्वस्थ होगा।

Next Post

खेतों में फसलों की पैदावार बढ़ाने को नेटाफिम इंडिया ने फ्लेक्सी स्प्रिंकलर किट बाजार में उतारा

देहरादून। सिंचाई के लिए स्मार्ट सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली देश की अग्रणी कंपनी, नेटाफिम इंडिया ने छिड़काव के जरिए फ़सलों की सिंचाई से जुड़ी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बेहद कारगर ’फ्लेक्सी स्प्रिंकलर किट’ को बाज़ार में उतारा है। फ्लेक्सी स्प्रिंकलर किट के लॉन्च के साथ, कंपनी ने वर्ष […]

You May Like