राज्यपाल व सीएम ने किया नौ सेना की प्रदर्शनी का अवलोकन

News Hindi Samachar

देहरादून। नौ सेना दिवस के अवसर पर राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(से.नि.) गुरमीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने “इंडियन लिस्ट ऑफ रेडियो सिग्नल्स” स्मारिका के पाँचवें संस्करण का संयुक्त रूप से विमोचन किया और नौ सेना की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर चीफ हाइड्रोग्राफर (भारत सरकार) वॉइस एडमिरल अधीर अरोड़ा (नौसेना मेडल), ज्वाइंट हाइड्रोग्राफर रियल एडमिरल लोचन सिंह, डीजीपी अशोक कुमार सहित अन्य सैन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Next Post

संस्कार और राष्टभक्ति को समझने के लिए जाना चाहिए शाखा: उमा भारती

बुन्देलखण्ड की ब्रह्द सिंचाई परियोजना केन-बेतवा सिंचाई परियोजना के चालू न होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को कठघरे में खड़ा कर दिया है। भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बयान देकर फिर सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। उमा भारती […]

You May Like