कांग्रेस के नेताओं के बयानों को जनता भी हल्के में लेतीः सुरेश जोशी

News Hindi Samachar

देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो 18,000 करोड़ रूपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, उसमे से कुछ योजनायें ऐसी हैं जो यू०पी०ए० सरकार उनकी सरकार की हैं पर कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने रावत के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह के हल्के बयान चर्चाओं में रहने के लिए देते रहते हैं। उन्हें जमीनी हकीकत का कोई ज्ञान भी नहीं है। कांग्रेस के नेताओं के बयानों को जनता भी हल्के में लेती है।

सुरेश जोशी ने हरीश रावत के दावों पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि 26 मई 2014 से पहले तो भारत में मनमोहन सिह जी की सरकार थी।क्या जो 12,500 करोड़ का हमारा प्रोजेक्ट है उसमे 1 रूपए की भी धनराशि 26 मई 2014 से पहले आहरित की गई है ? अगर की गई है तो हरीश रावत जी को प्रमाण के साथ जनता के सामने रखना चाहिए। हरीश रावत ने नेरेल प्रोजेक्ट की भी बात कही, इसमें जोशी ने पूछा कि अंतिम समय पर बिना धन की स्वीकृति के तथा बिना डी०पी०आर० के हरीश रावत जी ने सोनिया गांधी से उद्घाटन करा दिया। जो की हास्यादपद था। लेकिन 2014 में मोदी जी की सरकार के आने के बाद उस परियोजना में हमने 4,2000 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृति की और आज 8,800 करोड़ रूपए की निविदाएं आमंत्रित हो चुकी हैं। जिसमे कार्य चल रहा है। हमारा काम धरातल पर दिखाई देता है और कांग्रेस का कागजों में । इसलिए इस तरह की हास्यादपद बात करना कम से कम कांग्रेस पार्टी के इतने बड़े नेता जो की इतने अनुभवी हैं और पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनका इस तरह के बयान पूरी तरह भर्मिक और निंदनीय है।आज हरीश रावत की स्थिति यह है कि उनकी पार्टी के लोग भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेते । उनके पास कोई ऐसी उपलब्धि नहीं हैजिसे वे जनता को बता सके, तो वे झूठ का सहारा ले रहे हैैं। जनता सब जानती है भाजपा की सरकार दोबारा बनने जा रही है डबल इंजन की सरकार ने जो प्रदेश हित में कार्य किए हैं प्रदेश की जनता भी उन कार्यों की सराहना कर रही है।

Next Post

योजनाओं के प्रचार-प्रसार को विकास रथ व एलईडी वाहनों का किया फ्लैग ऑफ

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास से सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विकास रथ/एलईडी वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के 300 प्रमुख स्थानों पर नुकड़ नाटकों एवं एलईडी द्वारा फिल्मों के […]

You May Like