हरियाणा की छोरी से होगी बिहार के लाल तेजस्वी की सगाई

News Hindi Samachar

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के घर एक बार फिर से शहनाई गूंजने वाली है। उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव की आज दिल्ली में सगाई है। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव सगाई के बाद जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि, सगाई और शादी को लेकर जो तैयारियां हैं उसे बेहद गोपनीय तरीके से किया जा रहा है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के फार्म हाउस पर सगाई की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं और परिवार के सभी सदस्य पटना से दिल्ली आ गए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि तेजस्वी यादव अपनी पसंद से शादी कर रहे हैं। तेजस्वी यादव जिस लड़की से शादी करने वाले हैं उसका नाम राजश्री है। दोनों दिल्ली स्थित आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल में साथ पढ़ते थे। वहीं से दोनों के बीच दोस्ती थी और अब यह दोस्ती रिश्तेदारी में बदल रही है।

बताया जा रहा है कि राज्य से मूल रूप से हरियाणा के रहने वाली हैं और फिलहाल उनका परिवार दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता है। जानकारी के मुताबिक लाल- राबड़ी समेत उनकी सातों बेटियां और दामाद दिल्ली पहुंच चुके हैं। करीबी रिश्तेदार भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि सगाई समारोह को बेहद निजी रखा गया है। समारोह में 40 से 50 लोग ही शामिल होंगे। सगाई और शादी की पूरी तैयारियां गुपचुप तरीके से की जा रही है। परिवार का कोई भी सदस्य कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर तेजस्वी की शादी को लेकर कंफर्म कर दिया।

Next Post

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस रावत की मृत्यु के मामले में जांच शुरू: राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के संबंध में बृहस्पतिवार को लोकसभा को बताया कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के एक दल ने इस मामले में जांच शुरू कर […]

You May Like